आदर्श देशः

Posted by Hindi2tech Saturday, October 2, 2010

न मे स्तेनो जनपदे, न कदर्थो न मद्यपः 
नानहिताग्नि नो विद्वान्न स्वैरी स्वैरिणी कुतः 

केकय नरेश अश्वपति उवाच

4 comments

  1. मेरे देश मे न कोई चोर है,
    न कृपण और दरिद्र है और
    न ही कोई शराबी है.
    न कोई 'अग्निहोत्र न करने वाला' है और
    न ही मूर्ख है,
    जब कोई व्यभिचारी ही नहीं है तो
    व्यभिचारिणी होने का तो प्रश्न ही नहीं उठता.

     
  2. प्रतुल जी बहुत बढ़िया. सही हैं आप अगर व्यभिचारी ही नहीं होंगे तो व्यभिचारिणी कहाँ से होंगी.

     
  3. वाह भइया
    क्‍या अद्भुत श्‍लोक प्रस्‍तुत किया है आपने
    हमारा प्राचीन भारत कितना संस्‍कारित था ।
    आज की दशा पर मन खिन्‍न हो जाता है ।।

     
  4. शानदार !!!!!!!सत्य, सामयिक.

     

Post a Comment

check this

Subscribe via email

Search